कुलदीप एस. राणा, देहरादून
मेजर(रि.) प्रो हेमचन्द्र एचएनबी चिकित्साशिक्षा विवि के नए कुलपति
अब उत्तराखंड चिकित्साशिक्षा में भी होगा सैन्य अनुशासन।
लंबे समय से प्रभारी कुलपति के भरोसे चल रहे हेमवती नंदन चिकित्साशिक्षा विवि को आखिरकार स्थायी कुलपति मिल ही गए। उत्तराखंड शासन की तरफ से कुलपति चयन कमेटी द्वारा सुझाये गए चार नामों को राजभवन द्वारा मंगल को साक्षात्कर हेतु बुलाया गया। जिसके उपरांत देर शाम राज्यपाल केके पॉल ने प्रो. हेमचंद्र पांडेय के नाम पर मुहर लगते हुए कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति के आदेश दे दिए। कुलपति के पद पर प्रो. हेमचंद्र की यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी 3 वर्ष अथवा 65 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक रहेगी।
प्रो.हेमचंद्र पांडेय मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट के द्वाराहाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस ,लखनऊ (उ प्र ) में डिपार्टमेंट ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष व मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
शुरुआती शिक्षा द्वारहाट से ग्रहण करने के बाद प्रो. हेमचंद्र ने 1982 में एमबीबीएस केजीएमसी लखनऊ से किया। इसके उपरांत एम्स दिल्ली से हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमडी की डिग्री हासिल की और लखनऊ विवि से पीएचडी व डी.लिट. की उपाधि धारण की।
प्रो. हेमचंद्र ने अपने कॅरियर की शुरुआत शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से भारतीय सेना से की व 5 वर्ष बाद बतौर मेजर सेवा निवृत होने के पश्चात वह संजय गांधी पीजीआई लखनऊ से जुड़ गए और विगत 29 वर्षों से वहां कार्यरत हैं।
प्रो. हेमचन्द्र के अभी तक लगभग 140 से भी अधिक रिसर्च वर्क विभिन्न पब्लिकेशन में प्रकाशित हो चुके हैं। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमडी करने वाले वह पहले डॉक्टर रहे हैं। नियुक्ति के बाद से एचएनबी चिकित्साशिक्षा विवि व इससे जुड़ी अनेक चुनौतियाँ भी प्रो. हेमचन्द्र का इंतजार कर रही हैं।