पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का आज शाम 5:00 बज के 5 मिनट पर निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे तथा दिल्ली एम्स में एडमिट थे।
एम्स के प्रोटोकॉल डिवीजन ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत पिछले 36 घंटों में तेजी से बिगड़ती चली गई और तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए थे।
कल अवकाश
राज्य के मुख्यमंत्री ने कल 17 अगस्त को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश जोशी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि अटल जी के सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप कल सभी शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालय तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।कल राज्य में स्थित बैंकों व कोषागार में भी अवकाश रहेगा।
अटल जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सहित तमाम हस्तियों ने गहन दुख व्यक्त किया है।
तमाम सोशल मीडिया में भी लोग अपने अपने ढंग से दुख प्रकट कर रहे हैं और भारत के प्रति उनके योगदान को याद कर रहे हैं।
उत्तराखंड में लोग इस अवसर पर उत्तराखंड से उनके रिश्तों को पुनः स्मरण कर रहे हैं।