बिहारी महासभा के बैठक में हुआ फैसला
बिहारी महासभा के बैनर तले मनाया जायेगा विश्वकर्मा पूजा
देहरादून के परेडग्राउंड में मनाया जायेगा कार्यक्रम
17 सितम्बर को होती है स्वर्ग निर्माता श्री विश्वकर्मा की पूजा
भोजपूरी गायिका देवी सिंह का होगा कार्यक्रम
देहरादून के गोविन्दगढ़ में बिहारी महासभा की बैठक आहुत की गई बैठक का उद्देश्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा से सम्बंधित चर्चा को लेकर किया गया।
बताते चले की विश्वकर्मा को सृष्टि के निर्माणकर्ता के रूप में जाना जाता है। वह अपने विशिष्ट ज्ञान और विज्ञान के कारण हम सब के लिये पूज्यनिय है। आविष्कार और निर्माण कार्यो के लिये भगवान विश्वकर्मा को अग्रणी माना जाता था। उन्होंने समाज को एकत्र करने और विकसित करने का कार्य किया था। ये सभी समाज को आपस में जोड़ने का कार्य करते थे इसी भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितम्बर को आयोजित की जाती है। इसी क्रम में बिहारी महासभा द्वारा 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। पहले से ही कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। सभा के प्रत्येक सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। परेड ग्रांउंड के प्रांगण में श्री विश्वकर्मा पूजा का 18वां विशाल पूजनोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन 17 सितम्बर 2018 को किया जायेगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त एवम् श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद एवम भंडारे की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बिहार से आनवाली भोजपुरी गायिका देवी और उनके साथ आनेवाले सभी कलाकार रहेंगे। उनके द्वारा लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् धार्मिक गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखंड के राजनेता, वरिष्ट आईएस, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी एवम् राज्य के कई विशिष्ट अधिकारी शामिल होंगे। र्कायक्रम बिहारी महासभा पंजीकृत के बैनर तले आयोजित किया जायेगा। जिसकी विधिव्यवस्था, आय व्यय सभी बहुत महत्वपूर्ण विषयों को बिहारी महासभा के अंतर्गत रखा गया है। आपको यह भी बताते चलें कि बिहारी महासभा की स्थापना के लगभग 10 वर्ष पूरे होने को हैं। स्थापना के पश्चात् महासभा द्वारा प्रतिवर्ष नियमित रूप से छठ् एवं सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है। इनके अतिरिक्त समय-समय पर पारिवारिक मिलन कार्यक्रम, बच्चों से संबंधित कार्यक्रम आदि का भी आयोजन किया जाता रहा है।
सभा के सचिव चन्दन कुमार झा ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के आयोजन के लिये बिहारी महासभा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा पूजा कार्यकारिणी समीति में विनय कुमार यादव को पूजा संबंधी सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, इनके साथ भरत ठाकुर, धर्मेन्द्र शर्मा को प्रसाद एवम पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम व्यवस्था में गणेश साहनी, उमेश यादव, सुरेश ठाकुर, विजय पाल को लगाया गया। विश्वकर्मा पूजा से संबंधित आय व्यय के व्यवस्था को देखने के लिये रवि यादव, दिनेश शर्मा को लगाया गया। कार्यक्रम सहयोगी के रूप में राजीव कुमार, कामेश्वर साहनी, मनोज ठाकुर, अनिल कुमार, अजय कुमार, नागेश्वर को लगाया गया। बिहारी महासभा में निर्णय लिया गया कि आगे आने वाले प्रत्येक साल विश्वकर्मा पूजा को इसी प्रकार धुमधाम से मनाया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण संचालन सभा द्वारा किया जायेगा। बैठक में सभा की ओर से कोषाध्यक्ष सीए रितेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश रंजन, ललन सिंह, आलोक सिंन्हा, जनरंजन सिंह, सतेन्द्र सिंह, चंदन कुमार झा एवम् सैकड़ों की संख्या में बिहारी महासभा के कार्यकर्ता मौजुद रहे। सभा के मेंबर श्री ललन सिंह को विश्वकर्मा पूजा के लिए संयोजक न्युक्त किया गया है ।
कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा –
श्री विश्वकर्मा पूजा — दिनांक 17-09-2018 विसर्जन – दिनांक 18 सितम्बर 2018
पूजा प्रारंभ – प्रातः 9 से 11 बजे प्रातः पूजा – 10 बजे से
प्रसाद वितरण एवम् भंडारा – दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक
मूर्ति विसर्जन – संध्या आरती – 6 बजे से 6-30
सांस्कृतिक कार्यक्रम – रात्रि 7 बजे से