अब आप ही बताइए कि जब एक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उनकी ब्लाक प्रमुख श्रीमती जी ने ही तीन-तीन जगह वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा रखे हैं तो फिर भला आम जनता की क्या गलती है !
विकास नगर के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भजन लाल आर्य ने देहरादून की कैंट विधानसभा के साथ साथ नगर पालिका विकास नगर और पुरोला विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रखा है।उनकी सहधर्मिणी उत्तरकाशी जिले के मोरी मे ब्लाक प्रमुख हैं और इस मामले मे पतिदेव के ही नक्शेकदम पर हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने यह जानकारी पर्वतजन से साझा की तो पर्वतजन ने अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में पूछताछ की।
इस पर अधिशासी अधिकारी भजन लाल आर्य ने बताया कि वह कैंट विधानसभा क्षेत्र देहरादून में वोट देते हैं और पुरोला के मोरी में उनका गांव है इसलिए वहां पर भी वोटर लिस्ट में उनका नाम है। हालांकि इन साहब ने बताया कि वह चुनाव आयोग को नगर पालिका विकास नगर की वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
किंतु कैंट विधानसभा और पुरोला विधानसभा दो जगहों पर नाम को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि एक जगह नाम शहरी क्षेत्र में है जबकि पुरोला विधानसभा का नाम उनकी ग्राम पंचायत की सूची में है जो कि रह सकता है।
भजन लाल ने बताया कि वह केवल कैंट विधानसभा क्षेत्र में ही मतदान करते हैं तथा विकासनगर और पुरोला में उन्होंने मतदान नहीं किया।
पाठक अंदाजा लगा सकते हैं कि जब ब्लॉक प्रमुख और अधिशासी अधिकारी जैसे गणमान्य व्यक्ति ही तीन-तीन जगहों पर नाम दर्ज होने को सही ठहराते हैं तो फिर आम आदमी से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है !
विकास नगर निवासी अरविंद शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से इस मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
भजन लाल आर्य का नाम कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में मतदाता क्रमांक 401 पर दर्ज है तथा उनकी पत्नी सुमन आर्य का मतदाता क्रमांक 402 है।
इसी प्रकार विकास नगर में इनका मतदाता क्रमांक 1832 है और इनकी पत्नी का नाम क्रमांक 1833 है।
पुरोला विधानसभा की मतदाता सूची में इनका क्रमांक 126 है और इनकी पत्नी का मतदाता क्रमांक 127 पर दर्ज है।
उक्त दोनों पति-पत्नी राज्य के संवैधानिक पद पर कार्यरत हैं एक अधिशासी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हैं तो एक ब्लॉक प्रमुख है। जाहिर है कि उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयोग को इस तरह की विसंगतियों को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करने की जरूरत है।