लक्ष्मण राणा-चमोली
जहां एक ओर प्रदेश सरकार ज़ीरो टारलेन्स के प्रयास कर रही है,वहीं चमोली में कुछ अधिकारी सरकार के दावों की हवा निकाल रहे हैं,जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि चमोली में घाट विकासखंड के ब्लॉक कार्यलय में मनरेगा सहायकों के दो पद रिक्त चल रहे थे,जिन पर खंड विकास अधिकारी घाट ने बगैर विज्ञप्ति जारी किए दोनों पदों पर दो युवकों को नियुक्ति दे दी है।अवैध तरीके से नियुक्ति देने पर घाट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है।उप ब्लॉक प्रमुख घाट देव सिंह नेगी का कहना है ,कि पूर्व में घाट ब्लॉक में मनरेगा अवर अभियंता का भी एक पद रिक्त था,जिसमें खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रदेश स्तर पर विज्ञप्ति जारी की गई थी,लेकिन मनरेगा सहायकों के पदों में विज्ञप्ति जारी न कर खंड विकास अधिकारी घाट और जिला विकास अधिकारी चमोली की मिलीभगत से नियमो को ताक पर रखकर नियुक्ति दी गई है ।
पूरे मामले पर खंड विकास अधिकारी घाट मोहन चंद्र आँचल का कहना है कि ब्लॉक में दो मनरेगा सहायकों के पद रिक्त होने से क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहा था,जिसको देखते हुए ज़िला विकास अधिकारी चमोली से अनुमति लेकर क्षेत्र के दो युवको को फिलहाल मार्च माह तक के लिए नियुक्ति दी गई है,मार्च माह के बाद दोनों पदों पर विज्ञप्ति जारी कर नियमानुसार भर्ती की जाएगी।
ज़िला विकास अधिकारी चमोली संजीव कुमार राय का कहना है कि घाट ब्लॉक कार्यलय में दो मनरेगा सहायकों के पद पिछले काफी दिनों से रिक्त चल रहे थे ,जिससे विकास कार्यो में दिक्कतें हो रही थी ,बीडीओ घाट ने दोनों पदों पर नियुक्ति दी होगी ,मुझे इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है ,बीडीओ घाट से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी ,और जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी ।
मनरेगा में सहायकों की नियुक्ति को लेकर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है ,उन्होंने खंड विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी पर नियुक्तियों पर धांधली का आरोप लगाया है।साथ ही पूरे मामले पर खंड विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी भी बचते हुए नजर आ रहे हैं ,और अब नियुक्ति निरस्त कर विज्ञप्ति जारी करने की बात कह रहे हैं।
आपसे अनुरोध है कि यह खबर आपको जनहित में उचित लगे, अधिक से अधिक शेयर कीजिए ! पर्वतजन की खबरों को पढ़ने के लिए यदि आपने पर्वतजन का फेसबुक पेज लाइक नहीं किया है तो कृपया पेज जरूर लाइक कीजिए और अन्य पाठकों को भी लाइक करने के लिए इनवाइट कीजिए ! यह आपका अपना न्यूज़ पोर्टल है।