विधानसभा सत्र के तीसरे दिन गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर जहां सदन के भीतर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सदन के बाहर धरना शुरू कर दिया है।
इससे इतर भारतीय जनता पार्टी के द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आरसी पुरोहित के कार्यालय के भीतर ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है। महेश नेगी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के चीफ आरसी पुरोहित जानबूझकर उनके क्षेत्र के सड़कों और पुलों का काम आगे नहीं बढऩे देना चाहते।
विधायक महेश नेगी ने आरसी पुरोहित पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी बेलगाम हैं और मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन सड़कों और पुलों के लिए आगणन मांगा गया है, अधिकारी जानबूझकर अड़ंगा लगा रहे हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है और वे इन सबका समाधान होने तक आमरण अनशन पर डटे रहेंगे।
देखना है कि अपने ही दल के विधायक द्वारा इस प्रकार मोर्चा खोलने पर सरकार क्या रुख अपनाती है!