पिछले कुछ दिनों से लोगों के मोबाइल में एक मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में लिखा रहता है कि आपके फलां मित्र ने आपके खाते में 1000 या कुछ अधिक रुपए जमा कराए हैं। जैसे ही आप इस लिंक को खोलते हैं तो साइबर ठग आपके बैंक खाते से आपकी रकम पर हाथ साफ कर लेते हैं।
वे आपके बैंक खाते से लिंक आधार नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर आप के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।
यह संदेश आम तौर पर व्यक्ति की कांटेक्ट लिस्ट में से ही किसी मित्र के नाम से ही भेजा जाता है और उस मैसेज में मित्र द्वारा हजार या ₹2000 जमा करा दिए जाने की बात कही जाती है। जैसे ही कोई व्यक्ति खुश होकर इस लिंक को खोलता है तो उसके पैसे गायब हो जाते हैं।
इसलिए ताकीद की जाती है कि ऐसे किसी मैसेज का लिंक ना खोलें और पुलिस अथवा साइबर थाने को इसकी सूचना दें और अपना अकाउंट पासवर्ड बदलते रहें।
आपसे अनुरोध है कि जनहित में इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि सभी सतर्क रहें सुरक्षित रहें।