गजबः कॉमर्शियल वाहन में प्राइवेट नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं पौड़ी के डीएम और सीडीओ, कौन करेगा चालान?
अनुज नेगी
पौड़ी। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कॉमर्शियल वाहनों में पीली रंग की नंबर प्लेट होना अनिवार्य है। लेकिन पौड़ी के दो सरकारी अधिकारी के वाहन की नंबर प्लेट पर गौर किया जाए तो कॉमर्शियल वाहन होने के बावजूद इनकी गाड़ी पर पीले रंग की जगह सफेद रंग का नंबर प्लेट लगा हुआ मिला।
दरअसल जिला अधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल के वाहन पर नंबर प्लेट UK07 TB 6969 व मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी दीप्ती सिंह के वाहन पर नंबर प्लेट UK07 TB 6262 लगा है।
यह वाहन कॉमर्शियल है, जिसे उत्तराखंड शासन की तरफ से जिला अधिकारी पौड़ी और मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी को अलॉट किया गया है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि कॉमर्शियल वाहन होने के बावजूद इसमें प्लेट पीले रंग की नहीं बल्कि सफेद रंग की है।
वहीं नंबर प्लेट में जिस तरह से नंबर अंकित हैं वो भी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है, दरअसल,साथ ही ये सीधे तौर पर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है।
जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के वाहन के नंबर प्लेट की गड़बड़ियों को लेकर एआरटीओ द्वारिका प्रसाद पौड़ी से बात की गई तो उन्होंने इस मसले पर कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किसी भी कॉमर्शियल वाहन में पीली नंबर प्लेट होना अनिवार्य है. ऐसा न होना पूरी तरह से एक्ट का उल्लंघन है. इस स्थिति में वाहन का चालान होने के साथ ही वाहन को सीज भी किया जा सकता है।
द्वारिका प्रसाद कहा कि यह वाहन जिस भी व्यक्ति के नाम पर है उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। वाहन स्वामी को जल्द नोटिस भेजा जाएगा।