पहाड़ से आए मरीजों की डायलिसिस में हो रही मदद
हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित राही केयर निजी डायलिसिस संस्थान में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क डायलसिस करायी जा रही हैं एवं जिस पर आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें सरकारी दरों जितना ही खर्च देना पड़ रहा है।
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस के मरीजों की संख्या काफी अधिक होने से मरीजों को बहुत परेशानी होती है खासकर पहाड़ से आए मरीजों को परेशानी अधिक होती है। पर पिछले काफी समय से निजी डायलिसिस केयर में आयुष्मान से इलाज मिलने से काफी हद तक सहूलियत होती नजर आ रही है।
राही केयर के मैनेजर हरीश बधानी ने बताया कि जनवरी माह से आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क सेवा दी जा रही है एवं अब तक 1000 से अधिक डायलिसिस हो चुकी हैं हरीश ने बताया कि प्रतिदिन तीन शिफ्ट में 21 डायलिसिस कराई जाती हैं एवं सेंटर में 7 डायलिसिस मशीनें हैं।
संस्थान में मरीजों की देखभाल अच्छे से करी जाती है और हमारा उद्देश्य है कि सरकार के मानकों के अनुसार मरीज को हर सुविधा मिले।