कुलदीप राणा, रुद्रप्रयाग
हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के आदेशों को गंभीरता से न लेने पर रुद्रप्रयाग मुख्य न्यायिक अधिकारी सचिव कुमार पाठक को सस्पेंड कर दिया।
गौरतलब है कि एक माह पहले 25 और 26 जुलाई को मुख्य न्यायधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुकदमों और अदालतों के अन्य मामलों की अपडेट देख ले रहे थे
रुद्रप्रयाग के सीजीएम इसकी गंभीरता को न समझ सके लेकिन मुख्य न्यायधीश ने सीजीएम की लापरवाही को गंभीरता से ले लिया और इस पर एक जांच बिठा दी।
इसी के चलते हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिव पाठक को निलंबित कर दिया।
इस मामले की जांच अपर जिला जज नंदन सिंह ने की तथा तीन अगस्त को जिला जज ने रिपोर्ट सौंप दी थी।
रिपोर्ट मिलने के बाद हाईकोर्ट के सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का दोषी पाते उत्तराखंड गवर्नमेंट कंडक्ट रूल्स 2002 के सेक्शन 3 के अंतर्गत को निलंबित कर दिया। हाईकोर्ट के सूत्रों ने निलंबन की पुष्टि की है।