नीरज उत्तराखण्डी
मोरी-नेटवाड 60 मेगावाट जल विद्युत परियोजना में श्रमिकों के शोषण किये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय भाजपा नेता दुर्गेश लाल ने श्रमिकों के शोषण के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
श्रमिकों के शोषण के खिलाफ मोरी थाना इंचार्ज को दिये पत्र में भाजपा नेता ने उल्लेख किया है कि एसजेवीएन के द्वारा मार्च 2018 से जेपी कंपनी को कॉन्ट्रेक्टर बनाया गया है। लेकिन जय प्रकाश कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट में कार्यरत श्रमिकों के साथ अनियमितता की जा रही है। कंपनी के द्वारा श्रमिकों को पहचान पत्र नहीं दिये गई है।
यदि कभी कोई दुर्घटना घटी जाय तो श्रमिक की कोई गारंटी नहीं कि वह प्रोजेक्ट में भी काम करता होगा। भाजपा नेता दुर्गेश ने यह भी आरोप लगाया है कि कंपनी श्रमिको से आधे रेट में कार्य कर रही है। कंपनी ने जो ड्राइवर रखे हैं वे ट्रेंड होने के वावजूद उन्हें अनस्किल्ड रेट में मेहनताना दिया जा रहा है। जबकि वे प्रशिक्षित के तहत आते है। उन्होंने श्रमिकों के शोषण किये जाने के खिलाफ कंपनी पर कार्यवाही की मांग की है।