पौड़ी से सटे कल्जीखाल ब्लॉक में रहने वाले 84 वर्षीय विद्यादत्त शर्मा पर आधारित है लघु फ़िल्म मोतीबाग
अनुज नेगी
पौड़ी।उत्तराखंड की पहली लघु फ़िल्म मोतीबाग ऑस्कर के लिए नामित हुई है,जनपद पौड़ी से सटे कल्जीखाल ब्लॉक के संगुणा गॉंव में रहने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग
विद्यादत्त शर्मा पर यह लघु फ़िल्म आधारित है जो कि एक किसान है।लघु फ़िल्म मोतीबाग उत्तराखंड के युवाओं को रिवर्स पलायान करने के लिए प्रेरित करती है।
जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के एक छोटे से गांव सांगुड़ा में रहने वाले 84 वर्षीय किसान विद्यादत्त शर्मा के हौसले इतने बुलंद हैं कि पलायन जैया दानव भी उनको हिला नहीं सका। 84 वर्षीय बुजुर्ग किसान विद्यादत्त शर्मा ने खेती-किसानी से आज वो मिसाल पेश की है जिसका आज उत्तराखंड को गर्व है।
बुजुर्ग किसान विद्यादत्त शर्मा विगत 52 वर्षों से पहाड़ की सजीवता को संजोए हुए हैं। गांव के इस बुजुर्ग के जीवन संघर्ष को डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पिरोया गया है, जिसका नाम ‘मोतीबाग’ है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोतीबाग’ को ऑस्कर फिल्म महोत्सव में एंट्री मिला है। इससे पहले भी ये फिल्म कई पुरस्कार हासिल कर चुकी है। ‘मोतीबाग’ अमेरिका को आॅस्कर अर्वार्ड समारोह कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस शहर में दिखाया जाएगा।
इस डाॅक्यूमेंट्री में पलायन के दर्द के साथ ही, पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर बुजुर्ग किसान विद्या दत्त शर्मा की जीजीविशा और जीवटता को बेहद मार्मिक ढंग से फिल्माया और दिखाया गया है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल किसान के पुत्र त्रिभुवन उनियाल का कहना है कि फिल्म ‘मोतीबाग’ को ऑस्कर के लिए चयनित किया गया है।