नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। सूूचना आयुक्त सीएस नपच्याल ने मोरी पहुंचकर तहसील तथा ब्लाक का निरीक्षण कर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिले आवेदन तथा मांगी गई सूचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की।
तथा लोक सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सूचना आयुक्त शुक्रवार को मोरी पहुंचे तथा ब्लाक और तहसील का निरीक्षण कर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा की। शनिवार दोपहर सूचना आयुक्त मथा टेकने महासू दरबार हनोल पहुंचे। तथा दर्शन के बाद देहरादून को रवाना हुए।
मोरी तहसील के तहसीलदार बीआर सरियाल ने बताया कि इस वर्ष तहसील को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत 5 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निस्तारण समय पर किया गया।
नपच्याल ने लोक सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय सीमा पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी पुलिस एन एस नपच्याल भी मौजूद थे।