आज 11 फरवरी के दिन दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट द्वारा गरीब बेटियों के लिए जो अपने पैरों पर खुद खड़ा होना चाहती है और पढ़ना चाहती है, उनके लिए सिलाई सेंटर की शुरुआत की गई।सिलाई सेंटर का उद्घाटन सीओ सिटी अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया। सिलाई सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में कई महिलाओं और बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
सिलाई सेंटर का उद्घाटन का सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बालिकाओं का हौसला बढ़ाया, जो खुद अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है। सीओ अभय कुमार सिंह ने दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की इस मुहिम को भी सराहा और आगे ऐसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अभय कुमार सिंह का कहना है कि आज समाज में महिलाएं और बालिकाएं अपने पैरों पर खुद खड़ी हो रही है। बस उनको थोड़ा प्रोत्साहन करने की जरूरत है। बेटियां आज बेटों के मुकाबले हर फील्ड में आगे निकल रही है। इस तरह के सिलाई सेंटर खुलने से महिलाओं और बालिकाओं को रोजगार में भी मदद मिलेगी, जिससे उनको अपनी आजीविका और पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे सिलाई सेंटर और भी खुलने चाहिए।
दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की अध्यक्ष वंदना गुप्ता का कहना है कि आज हमारे द्वारा एक छोटी सी पहल की शुरुआत की गई है और इस पहल का उद्देश्य है हम लगाते हैं बेटियों के हौसले को पंख। वंदना गुप्ता का कहना है कि सिलाई सेंटर का उद्देश्य है जिन बेटियों की परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाती, उन बेटियों को सिलाई सेंटर के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ा करना और उनको पढ़ाई में मदद करना है। इसी उद्देश्य के माध्यम से हमने सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया है।
सिलाई सेंटर का उद्घाटन सीओ सिटी अभय सिंह द्वारा किया गया उद्घाटन कार्यक्रम में दरिद्र नारायण वंदना ट्रस्ट की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, आरती वालियान, सृष्टि लोहिया, अमिता गुप्ता, हेमा शर्मा, रूपम जोहरी, रीना तोमर, श्वेता, उज्मा, इफ्तजाम महिलाएं और बेटियां मौजूद रही।