31जनवरी जिला पंचायत अध्यक्ष के उद्घाटन के
बाद राजनीतिक उठापठक में बंद रही मशीन।
शनिवार को अल्ट्रासाउंड को सीएससी में पहुंचे
दर्जनों मरीज।
नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला
प्रखंड पुरोला में 31 जनवरी को अल्ट्रासाउंड मसीन का उद्घाटन होने के बाबजूद मशीन पिछले 22 दिनों से बंद पड़ी थी। जिसको कि आज शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम सोहन
सिंह सैनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की शुरूआत कराई।
वहीं तीन सप्ताह पूर्व मशीन आने के बाद विभिन्न बीमारियों के अल्ट्रासाउंड कराने की प्रतिक्षा में शनिवार को चार दर्जन से अधिक रोगियों ने अल्ट्रासाउंड जांच कराई।
उल्लेखनीय है कि कई सालों से क्षेत्र की जनता, जनप्रतिनिधियों बीएल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की मांग लेकर आंदोलित रही है। कई बार क्षेत्र के पंचायत सदस्यों, प्रधानों ने तहसील में भूख हड़ताल भी की।
चार सप्ताह पूर्व शासन ने जिला पंचायत के माध्यम से सीएससी में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध भी कराई, जबकि गई 31 जनवरी 2020 जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण ने पूजा अर्चना कर विधिवत अल्ट्रासाउंड शुरुआत कर पहले ही दिन तीन दर्जन रोगियों ने जांच भी कराई, किंतु तीन घंटे बाद ही राजनीतिक प्रतिद्वंदीता, उठापटक के चलते मशीन बंद कर दी गई।
शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रमेश आर्य को डीएम निर्देशों की जानकारी देकर अल्ट्रासाउंड शुरू करने के निर्देश दिए।
डा0 रमेश आर्य ने बताया कि जनता की परेशानियों के मद््देनजर सीएमओ के निर्देश पर जन हित में एसडीएम सोहन सिंह सैनी की मौजूदगी में अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिया गया है। शनिवार को दर्जन भर से अधिक रोगियों का अल्ट्रासाउंड किया गया है।
दूसरी ओर एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि जनता दिक्कतों को देखते हुए फिलहाल शनिवार को अल्ट्रासाउंड शुरू कर दिया गया है। उद्घाटन बाद में मंत्री के आने पर किया जाएगा।
दूसरी ओर अल्ट्रासाउंड शुरू करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार का तीन दिन पूर्व दिये गये भूख हड़ताल के अल्टीमेटम को शनिवार को अल्ट्रासाउंड शुरू होने के बाद वापस ले लिया गया है।