मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार में नगर निगम बनने के बाद पहली बार एडवरटाइजिंग को लेकर व्यापार संघ और एडवरटाइजिंग एजेंसी आमने-सामने आ गए हैं।
नगर निगम बनने के बाद विज्ञापन लगाने के टेंडर सक्षम एडवरटाइजिंग एजेंसी के नाम हुए जिसमें सक्षम एडवरटाइजिंग एजेंसी द्वारा अपने यूनीपोल और अन्य विज्ञापन के प्रचार प्रसार हेतु जगह-जगह शहर में यूनीपोल और विज्ञापन लगाने के लिए एंगल पोल लगाए जा रहे थे। पुराने विज्ञापनों को हटाने को लेकर और निजी दुकानों में कंपनियों के विज्ञापन हटाने संयुक्त व्यापार संगठन पौड़ी और सक्षम एडवर्टाइज एजेंसी के बीच विवाद गहराने लगा।
विज्ञापन लगाने की प्रक्रिया को लेकर व्यापार संघ और सक्षम एडवर्टाइज अपनी अपनी शिकायत लेकर सहायक नगर आयुक्त के पास पहुंच गए। जहां पर दोनों पक्षों द्वारा अपने आप अपनी बात रखी गई व्यापारियों का कहना था कि एडवरटाइजिंग एजेंसी जबरन उनकी दुकानों से बोर्ड हटा रही है, जबकि सक्षम एडवरटाइजिंग कंपनी के प्रोपराइटर सुधीर बहुगुणा का कहना था कि व्यापारियों की निजी बोर्ड को उनके द्वारा नहीं हटाया जा रहा है, बल्कि जो व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के बोर्ड लगे हैं उन्हें हटाया जा रहा है।
यह नगर निगम के बायलॉज के अनुसार ही किया जा रहा है, जिसकी प्रति उन्होंने सभी व्यापार व्यापारियों और नगर आयुक्त को भी दी है। संयुक्त व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष जदली ने बताया कि एडवरटाइजिंग एजेंसी के कर्मचारी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे गाली गलौज कर रहे हैं।
एजेंसी के प्रोपराइटर का कहना है कि उनके कर्मचारियों द्वारा ऐसी कोई बदतमीजी नहीं करी जा रही है, बल्कि उन्हें बायलॉज की प्रति देखकर समझाया जा रहा है, कि वे अपनी निजी बोर्ड एक सीमित नाप का लगा सकते हैं। दूसरी कंपनियों का बोड लगाने पर कार्यवाही हो सकती है, इसी को लेकर व्यापारी नगर आयुक्त के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिसका उन्होंने नियमावली देकर समाधान करने का प्रयास किया।