अनुज नेगी
जनपद पौड़ी गढ़वाल के एक युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण सामने आये है। संदिग्ध मरीज को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी क्षेत्र के निवासी एक किशोर में कोरोना के लक्षण पाए गए है।
जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के गांव पहुंची और युवक को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट किट पहनाकर कोटद्वार बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि दुगड्डा ब्लॉक के डाडामंडी निवासी 16 वर्षीय युवक ऋषिकेश के एक आश्रम में संस्कृत की शिक्षा ले रहा है। वहां युवक विदेशी पर्यटकों के संपर्क में आया था। लॉकडाउन के कारण वह 21 मार्च को वह अपने गांव लौट आया था। गांव पहुंचने के बाद युवक ने पीएचसी डाडामंडी और बेस अस्पताल में अपना चेकअप कराया, तब उस पर कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।
एक दिन पहले युवक को खांसी, जुखाम और बुखार होने पर वह अपनी मां के साथ पीएचसी दुगड्डा पहुंचा। डाॅक्टरों की प्रारंभिक जांच में उसमें कोरोना के लगभग सभी लक्षण पाए गए हैं। इसके चलते उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। साथ ही उसके परिजनों को गांव में ही कोरेंटीन कर दिया गया है।
” युवक संदिग्ध है। ऋषिकेश में संस्कृत विद्यालय में पढ़ता है। ऋषिकेश में युवक विदेशी नागरिकों से मिला है। फिलहाल युवक को कोरेंटीन कर दिया गया है।”
– डाॅ. रमेश कुँवर, जिला नॉडल अधिकारी, कोरोना