सुभाष राणा
टिहरी जिले में लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां टिहरी के दुरस्त क्षेत्रों से आने वाले आम मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
जिला अस्पताल बौराड़ी को कोरोना के चलते आइसोलेशन में तब्दील कर दिया है और डॉक्टरों को नई टिहरी पीएससी में बैठने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन नई टिहरी पीएससी में न तो डॉक्टर है और न ही कर्मचारी।
दूरस्थ क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं नई टिहरी में प्रसव व चेकअप के लिए पहुंच रही है, लेकिन उनको भी इधर उधर घुमाया जा रहा है, जबकि इमरजेंसी केस भी लगातार जिला अस्पताल पहुंच रहे, जिला अस्पताल से उन मरीजों को नई टिहरी पीएससी भेजा जा रहा है, लेकिन वहां तो डॉक्टर ही मौजूद नहीं है, जबकि पीएससी में बिना डॉक्टर के मरीजों की पर्ची बनाई जा रही है। दूरदराज से पहुंचे आम मरीज भटकने को मजबूर हैं।