आज तक न्यूज चैनल को एलोपैथी के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टूडेंट्स, नर्सेज, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय, यहां तक कि एक्स सर्विसमैन तक कोरोना की जंग लड़ते हुए तो दिखायी दें रहे हैं, किन्तु फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स का अवतार बन कर दिन रात काम करने वाले आयुष डॉक्टर्स एवं स्टाफ ही नहीं दिख पा रहे हैं।
अभी हाल ही में आज तक न्यूज चैनल में दिखायी गयी एक खबर से तो यही साबित होता है। एक नेशनल लेवल के न्यूज चैनल द्वारा ऐसी पक्षपात पूर्ण खबर दिखाकर न सिर्फ आयुष डॉक्टर्स का मनोबल तोड़ने की कार्य किया जा रहा है बल्कि झोलाछाप और घटिया पत्रकारिता का भी परिचय दिया जा रहा है, जो कि किसी भी नेशनल लेवल के न्यूज चैनल को शोभा नहीं देता है।
इस तरह की पक्षपातपूर्ण एवं नकारात्मक खबरों से न केवल आयुष डॉक्टर्स के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है बल्कि आयुष डॉक्टर्स में रोष भी व्याप्त है। यहां तक कि अब आयुष डॉक्टर्स के द्वारा आज तक न्यूज चैनल के देशव्यापी बहिष्कार की मांग उठने लगी है। आजतक न्यूज चैनल के इस कृत्य का देश भर से चैनल को ई-मेल भेजकर, एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुरजोर विरोध किया जा रहा है एवं चैनल से इस खबर पर अविलम्ब खेद व्यक्त करने की अपेक्षा की जा रही है।
राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा बताया गया कि देशभर में यदि कुल 9,27,000 एलौपैथिक डॉक्टर्स हैं तो कुल मिलाकर 8,32,445 आयुष चिकित्सक भी हैं, तो फिर कोरोना की जंग में योगदान का सम्पूर्ण श्रेय एलोपैथस् को ही दे दिया जाना पक्षपात पूर्ण तो है ही, साथ ही आयुष डॉक्टर्स के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी है। क्यूंकि जो कार्य एलोपैथस् द्वारा किए जा रहे हैं, वही सब कार्य आयुष डॉक्टर्स द्वारा भी किए जा रहे हैं, फिर श्रेय देने में पक्षपात क्यूं?
इधर संघ के प्रदेश महासचिव डॉ० हरदेव रावत एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अजय चमोला द्वारा भी इस खबर पर सख्त ऐतराज जताया गया है। इसी प्रकार दून चिकित्सालय के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ० जे० एन० नौटियाल, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉ० नवीन जोशी, भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखंड के निर्वाचित सदस्यों डॉ० महेन्द्र राणा, डॉ० चन्द्रशेखर वर्मा, डॉ० हरिद्वार शुक्ला, डॉ० मो० नावेद आजम, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० सतीश पिंगल, नीमा, रूड़की द्वारा भी इस खबर की कड़े शब्दों में निंदा की गयी है।