देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उन्हें आईसोलेट किए जाने की तैयारी की जा रही है।
देहरादून के आहूजा पैथोलॉजी लैब में आज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उनके यहां २२ मई को कुछ लोग आए थे। वह तभी से होम क्वारंटीन में थीं।
अमृता रावत को हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं परिजनों को भी फेसिलिटिक क्वारंटीन किया जाएगा।
बताते चलें कि गत दिवस कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी। उसमें मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे। अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री जो कल महाराज के संपर्क में आए होंगे, उनको भी क्वारंटीन किया जाएगा? क्या महाराज के संपर्क में आए तमाम लोगों की डिटेल निकाली जाएगी, जो उनके संपर्क में आए होंगे। इसका फैसला स्वास्थ्य विभाग पर निर्भर है। कैबिनेट मंत्री महाराज के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री अमृता रावत की दो-तीन दिन से तबीयत खराब थी। इस पर शनिवार सुबह देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई, शाम को रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे।