उत्तराखंड कोरोना !
अल्मोड़ा 82%, टिहरी 81% , उत्तरकाशी 74% रिकवरी हो गई – चारधाम दर्शन यात्रा की पूर्व संध्या पर 94 मरीज ठीक हुए !
— भूपत सिंह बिष्ट
कल रविवार रात आठ बजे के कोरोना बुलेटिन में भले ही कोरोना के 110 मामले बढ़कर 1355 हो गए , फिर भी 106 कोरोना मरीज ठीक होने से बड़ी सुखद खबर भी आई है।
कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत पहाड़ के लिए आघात है लेकिन हमारे प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर अभी एक प्रतिशत से कम 0.96 है।
प्रदेश सरकार की क्षमता और सक्रियता का दारोमदार मृत्युदर को थामने पर टिक गया है। क्योंकि जिस रफ्तार से कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं – इस में कोरोना मरीजों की इच्छा शक्ति, प्रतिरोधक क्षमता और सरकार के प्रयास शामिल हैं।
आज के कोरोना बुलेटिन में 1156 टेस्ट परिणाम हासिल हुए , कोरोना का आंकड़ा पहले 1341 और 8 बजे 1355 पर जाकर रुका है। देहरादून -369, नैनीताल – 323, हरिद्वार – 135, टिहरी – 121 व उधम सिंह नगर -90 का योग 1038 यानि कुल कोरोना मामलों का लगभग 77% हो गया।
पहली बार हरिद्वार कोरोना मामलों का गेट खुला 5 जून से 7 जून यानि दो दिन में कोरोना मामले 87 से 48 बढ़कर अब 135 हो चुके हैं तथा अब भी हरिद्वार में 2873 सैंपल परिणाम के लिए पैंडिंग चल रहे हैं। कोरोना मामलों में हरिद्वार अब टिहरी से आगे निकल गया है।
शेष आठ जनपदों में 317 मामले हैं और इन में अल्मोड़ा -73, बाकी सभी जनपद पचास के आंकड़े से नीचे हैं। उत्तरकाशी में 23 व रुद्रप्रयाग में अब तक 22 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं।
कोरोना मामलों के बम्पर ठीक होने का सिलसिला 31 मई से शुरु हुआ – जब 1 जून की कोरोना बुलेटिन में 98 मरीज ठीक हुए। पहली बार नैनीताल जनपद में 71 , उधमसिंह नगर में 8, चम्पावत में 7, उत्तरकाशी में 6, बागेश्वर में 5 व पौड़ी में 1 कोरोना पीड़ित ठीक होकर घर लौट पाये। तब कोरोना का कुल संक्रमण 929 हो गया था।
2 जून को कोरोना संक्रमण 999 और 43 कोरोना पीड़ित ठीक हुए। 3 जून को कोरोना आंकड़ा चार अंकों में 1066 हुआ तो कुल 259 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए।
4 जून को कोरोना मामले 1145 हुए तो 27 लोगों की कोरोना मुक्ति बड़ी चर्चा नहीं बनी।
5 जून को 23 मरीजों को कोरोना से मुक्ति मिली तो कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 1199 हो गया।
6 जून को 113 मरीज कोरोना मुक्त हुए – कुल 422 ठीक हुए मरीजों में 245 कुमायूं मंडल से और 177 गढ़वाल मंडल के कोरोना पीड़ित थे।
नैनीताल से 133, अल्मोड़ा 47, उधमसिंहनगर 46, बागेश्वर 11, चम्पावत 7 व पिथौरागढ़ का एक मरीज ठीक हुआ।
गढ़वाल मंडल में देहरादून से 70, हरिद्वार से 37, टिहरी 34, पौड़ी 15, चमोली 11, उत्तरकाशी 7 व रुद्रप्रयाग के 3 पीड़ित कोरोना मुक्त हुए हैं।
आज 7 जून को 106 कोरोना पीड़ित ठीक हुए हैं — टिहरी से 64, अल्मोड़ा से 13, देहरादून से 11, उत्तरकाशी से 10, हरिद्वार से 7 तथा पौड़ी से 1 मरीज कोरोना मुक्त हुआ है और कोरोना का कुल आंकड़ा 1355 हो गया है।
टिहरी से कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों के अच्छे दिन 3 जून से आने शुरु हुए है, जब इस दिन 5 कोरोना पीड़ित कोरोना के जंजाल से छूट पाये। टिहरी के मरीजों की रिकवरी लगभग 9-10 दिन के बीच हो गई है।
25 मई को टिहरी में कोरोना के 10 मामले थे और 2 जून तक निरंतर यह आंकड़ा बढ़कर 88 हो गया।
अगले दिन 3 जून से 5 जून तक निरंतर को 5 यानि 15 पीड़ित ठीक हुए । 6 जून को 19 व आज 64 कोरोना पीड़ित कुल 98 लोग ठीक होकर घर जा पाये हैं।
आज टिहरी में 23 सक्रिय कोरोना मामले बचे हैं और 121 कोरोना मामलों में 81 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना के कुल 73 मामलों में से 60 यानि 82% ठीक हो गए हैं और मात्र 12 सक्रिय मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई है।
उत्तरकाशी में कुल 23 कोरोना मामलों में 17 ठीक हो गए हैं और अब 26% यानि 6 सक्रिय मामले शेष हैं।
उधम सिंह नगर में 51% , नैनीताल में 41%, हरिद्वार में 33% व देहरादून में 22% कोरोना मामलों की रिकवरी हुई है।
टिहरी व अल्मोड़ा की त्वरित रिकवरी को देखते हुए अब क्वारंटीन केंद्रों में भी दिनों को कम करने के लिए नीति बनानी जरुरी है।
क्या निगेटिव सैंपिल आने पर कोरोना पोजिटिव ठीक हुए हैं या माइल्ड कोरोना पीड़ितों की रिहाई हुई है या रक्त में 95 % आक्सीजन पूर्ति और बुखार न रहने पर मरीजों को घर में क्वारंटीन के लिए निर्देश के साथ भेजा गया है ! – इस का विस्तृत बयान अभी नहीं आया है।