-मुकेश बछेती, जगदंबा कोठारी
उत्तराखंड में आज का दिन कोरोनावायरस विस्फोट के ही नाम रहा।
आज उत्तराखंड में 69 मरीज को रोना संक्रमित मिले। शाम के बुलेटिन में 32 मरीज सामने आए जिसमें से 24 अकेले हरिद्वार से थे।। शाम के बुलेटिन के अनुसार 2 मरीज टिहरी दो देहरादून और चार उधम सिंह नगर से भी सामने आए जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है गौरतलब है कि उधम सिंह नगर के मरीज क्वारंटाइन में 8 तारीख को स्वर्गवासी हो गए थे। वह ट्रू नोट टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे उनकी फाइनल रिपोर्ट भी आज ही आई है।
पौड़ी के गहड गांव में एक और मौत हो गई तो वही एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीन कैंसर पीड़ित का सैंपल लिया गया तो वह भी कोरोना से संक्रमित निकले वहीं दूसरी ओर कुमाऊं के सुशीला तिवारी अस्पताल की लैब सैनिटाइजेशन के नाम पर प्रभावित हो गई है।
पौड़ी के गांव में क्वारंटाइन में बुजुर्ग की मौत
विकास खंड पौड़ी के गहड़ गांव में होम क्वारंटाइन हो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहा है। जनपद में क्वारंटाइन अवधि में हुई मौतों को आकंड़ा 10 तक पहुंच गया है।
विकास खंड पौड़ी के ल्वाली घाटी स्थित गहड़ गांव के उदय सिंह 31 मई को गाजियाबाद से बेटे के साथ एक प्राइवेट वाहन से गांव पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा। यहां होम क्वारंटाइन अवधि के 11 दिन बाद उनका आकस्मिक निधन हो गया। परिजनों व ग्राम प्रधान ने उनके निधन की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। विभाग की एक टीम ने गांव पहुंच जांच की। टीम ने एहतियात के तौर पर बुजुर्ग का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान रामस्वरुप ने बताया कि 89 वर्षीय बुजुर्ग उदय सिंह का होम क्वारंटाइन के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, बावजूद इसके एतिहात के तौर पर कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।
एम्स में 4 में से 3 मरीज कैंसर और कोरोना से पीड़ित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को पांच मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें से चार पेशेंट 9 जून से एम्स के आइसोलेशन वार्ड आईपीडी में भर्ती हैं। जबकि गाजियाबाद से एम्स में आए एक पेशेंट का सैंपल नारसन बॉर्डर पर 9 जून को लिया गया था जो कि कोविड पॉजिटिव आया है। इन सभी के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पुंडरी खुर्द बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक 31 वर्षीय महिला जो कि 9 जून को एम्स इमरजेंसी में लार ग्रंथि में ट्यूमर की शिकायत के कारण आई थी।
जहां इनका कोविड सेंपल लिया गया व इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, दूसरा मामला एक 18 वर्षीय युवक का है जो लक्ष्मीपुर,उधमसिंहनगर उत्तराखंड निवासी है, यह युवक 9 जून को एम्स इमरजेंसी में कैंसर की शिकायत लेकर आए थे,जहां इनका कोविड सेंपल लेकर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था।
इसी प्रकार पथरी, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति भी मूत्राशय के कैंसर की शिकायत लेकर व लीवर की बीमारी से ग्रसित चांदपुर बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 9 वर्षीय किशोर 9 जून को एम्स इमरजेंसी में आए थे,जिन्हें कोविड सैंपल लेने के पश्चात एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। शुक्रवार को इन सभी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर इन्हें आईसोलेशन वार्ड से एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है,जहां चिकित्सकों की निगरानी में इनका उपचार चल रहा है, साथ ही इन सभी कोविड पॉजिटिव पेशेंट के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एक अन्य पेशेंट गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश निवासी 32 वर्षीय युवक जो कि एम्स ऋषिकेश में निर्माणाधीन परियोजना में कार्यरत है, यह युवक 9 जून को गाजियाबाद से ऋषिकेश लौटा,जिसका नारसन, हरिद्वार बॉर्डर पर कोविड सैंपल लिया गया। इसके बाद से यह युवक होम कोरंटाइन था। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोविड पॉजिटिव आई है। यह युवक एसिम्टमेटिक ,जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते, है। युवक को आज एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। संबंधित के बारे में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।