दैनिक रोजगार वालों को राजकीय सहयता देने के सन्दर्भ में कांग्रेस का धरना जारी
– पत्रकार, कलाकार, वकील व चालक-परिचालक को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दैनिक रोजगार वालों को राजकीय सहयता देने के सन्दर्भ में सांकेतिक धरने की मुहिम में कोटद्वार में भी कांग्रेसजनों द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया। बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा उन्होने हरीश रावत की मुहिम का समर्थन करते हुए ऐडवोकेट, पत्रकार, कलाकार, चालक, परिचालकों सहित देनिक रोजगार करने वालों को आर्थिक सहयोग देने की मांग की है। कोरोना संक्रमण काल में ऐडवोकेट, पत्रकार, कलाकार, चालक, परिचालकों सहित देनिक रोजगार वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है तथा सरकार भी उनकी सुध नही ले रही है।
हरीश रावत सरकार ने ऐडवोकेट, पत्रकार, कलाकार आदि के लिए कल्याण कोष की स्थापना की थी, ताकि उनकी मदद की जा सके। कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि, शीघ्र कल्याण कोष को बहाल कर उन्हें सहयता प्रदान करे। धरना देने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, पूर्व प्रधान तेजपाल पटवाल, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महा सचिव प्रवेश रावत, बिजेंद्र नेगी, सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, देवेन्द्र भट्ट, अतुल नेगी, विक्रम राणा, भिमेन्द्र पंवार, रितेश बडोला, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।