चार जिलों में लॉकडाउन। बॉर्डर पर पंजीकरण जरूरी।
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उत्तराखंड सरकार ने चार जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया है। यह लॉकडाउन शनिवार और इतवार के लिए रहेगा। देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में कंप्लीट लॉकडाउन लागू हो गया है। हालांकि औद्योगिक क्षेत्रों सहित कृषि और निर्माण के क्षेत्रों में कामकाज चालू रहेगा तथा होटल मूवमेंट से लेकर शराब की दुकानों तथा इनसे जुडी परिवहन सेवाओं को मंजूरी रहेगी।
देहरादून के जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि, शनिवार और रविवार को लागू किए जा रहे लॉकडाउन में दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, डेरी तथा मीट मछली की दुकानों सहित सब्जी फल से जुडे संस्थाओं और संबंधित परिवहन सेवाओं को मंजूरी रहेगी। इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर, कृषि, शराब,होटल बेकरी के संचालन को भी लाॅकडाउन से मुक्त रखा गया है।