खराब नेटवर्क के कारण देरी से ऑनलाइन हो रहे राशनकार्ड
– आरएफसी गोदाम में नहीं हो पाता जल्दी से ऑनलाइन कार्य
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखण्ड अंतर्गत धूनाघाट आरएफसी गोदाम में राशनकार्ड को ऑनलाइन करने में हो रही देरी पर एफजीआई का कहना है कि, खाद्य पूर्ति गोदाम में नेटवर्क समस्या रहती है। जिसके चलते उन्हें घर आकर देर रात तक कार्य करना पड़ता है। जिसके चलते राशनकार्डों को ऑनलाइन करने में देरी हो रही है। एक ओर जहाँ इन्सान चाँद पर पहुँच चुका है, वहीं दूसरी ओर अब भी कई क्षेत्र विकास की राह में पिछड़े नजर आ रहे हैं।
मामले में खाद्य पूर्ति विभाग के धूनाघाट गोदाम की इन्चार्ज एफजीआई का कहना है कि, विभाग द्वारा उन्हें सिर्फ ऑनलाइन राशनकार्ड के लिए राशन दिया जाता है। जिससे वो लोग राशन से वंचित हो रहे हैं। जिनका राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है और आरएफसी गोदाम में इंटरनेट नेटवर्क न होने के कारण उन्हें कार्य करने में तमाम दिक्कतें हो रही हैं। बरहाल वो लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं। जहाँ पहले राशनकार्ड ऑनलाइन करने के लिए क्षेत्रीय लोगों को 50 से 80 किलोमीटर दूर रीठासाहिब की दौड़ लगानी पड़ रही थी, लेकिन अब खाद्य पूर्ति निरीक्षक अनीता पन्त को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 10 बजे से 2 बजे तक ब्लॉक मुख्यालय पाटी में राशनकार्डों के ऑनलाइन व शुद्धीकरण करने के लिए आदेश किए गए हैं।
जिसके बाद हजारों लोगों को अब राशनकार्ड शुद्धीकरण व ऑनलाइन करवाने के लिए 60-80 किलोमीटर दूर रीठासाहिब की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जो क्षेत्रीय लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में राशनकार्डों को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन जमा करते हुए एफजीआई अनिता पन्त ने कहा कि, वह जनता की समस्याओं का निराकरण करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।