रुड़की,सलमान मलिक
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
मित्र पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में आई है। पूरा मामला 4 सितम्बर का है जब हरिद्वार के कनखल के रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया था जिसकी सूचना लड़की पक्ष की तरफ से कनखल थाने में दी गई थी और उसी के बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि प्रेमी जोड़ा चंडीगढ में कही छुपा हुआ है जिसके बाद पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुँची थी और प्रेमी जोड़े को पकड़ कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच प्रेमी की हालत संदिग्ध परिस्तिथियों में खराब हो गई तब उसे रूड़की स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
देर रात किया हास्पीटल में भर्ती
देर रात हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए प्रेमी की मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पर प्रेमी के परिजन मौत को संदिग्ध मानते हुए कह रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी अति आवश्यक है।
फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वही पुलिस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं इस पूरे मामले में अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने कहा कि कनखल निवासी अखिलेश के शव को रूड़की सरकारी अस्पताल लाया गया था।
अभी मृत्यु के कारणों का पता नही चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल तैयार किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।