सीएम की पैरवी में भाजपा अध्यक्ष बंशीधर का गजब बयान। बोले एसएलपी में जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बीजेपी द्वारा कार्यकर्ताओं का परीक्षण शिविर का आज हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में शुभारंभ किया गया। प्रदेशभर के 252 मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को परीक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी के कार्यों से अवगत कराया जाएगा और यह कार्यक्रम सभी मंडलों में किए जाएंगे। आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा हरिद्वार मंडल के परीक्षण शिविर का उद्घाटन किया, उद्घाटन सत्र में पहुंचे बंशीधर भगत द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही गई।
बीजेपी हरिद्वार मंडल के परीक्षण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे बंशीधर भगत का कहना है कि, बीजेपी की परंपरा है उसके हिसाब से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। क्योंकि बीजेपी संगठन के हिसाब से चलती है संगठन में महत्वपूर्ण कार्यकर्ता मंडल का होता है। उसके बाद जिला और फिर प्रदेश, सब लोग परीक्षण शिविर में रहते हैं, चाहे छोटा कार्यकर्ता हो या बड़ा इस परीक्षण शिविर में प्रदेश और राष्ट्र की जो बीजेपी की उपलब्धियां है, उसकी जानकारी देना होता है। यह परीक्षण शिविर आठ सत्र में है। पहला हरिद्वार में उद्घाटन किया गया है उसके बाद 7 सत्र और होगे इसमें सभी प्रकार की जानकारियां कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। पूरे प्रदेश में हमारे 252 मंडल है और सभी में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। पहला 28 तारीख से 3 तारीख तक हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले हैं और उसके बाद 6 तारीख से 12 तारीख तक बाकी जिलों में कार्यक्रम किए जाएंगे।
नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सीबीआई जांच के आदेश देने के मामले पर बंशीधर भगत का कहना है कि, यह कोर्ट का आदेश है और हम इसका सम्मान करते हैं। मगर हम इस बात को कह सकते हैं कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप कोई सिद्ध नहीं कर सकता क्योंकि अदालत का मामला है उनके द्वारा एक आदेश दिया गया है। निश्चित रूप से हम सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर एसएलपी करेंगे।