सड़क हादसे में प्रतिभावान छात्र की मौत। दूसरा गंभीर घायल
उत्तराखंड में बढ़ते हुए सड़क हादसे चिंता का सबब बने हुए हैं। इसके लिए जितना जिम्मेदार आम नागरिक हैं। उतना ही जिम्मेदार प्रशासन भी है। क्योंकि आम नागरिक यातायात नियमों के पालन से सदैव दूरी बनाए रखता है, एवं प्रशासन सिर्फ प्रशासनिक कार्यवाही के ऊपर ही ध्यान देता है। सड़क की स्थिति क्या है इतने गड्ढे हैं और इन गड्ढों से होने वाले एक्सीडेंट की जिम्मेदारी संबंधित विषय पर शासन प्रशासन सदैव मौन है।
ताजा प्रकरण डालनवाला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का है। जहां बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। आपको बता दें कि, घटना शुक्रवार रात की है जहां आरा घर रोड पर
तेज रफ्तार से आती कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों युवकों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सहदेव निवासी धनोरा बागपत की मृत्यु हो गई एवं जबकि श्वेतांग नाम के युवक का अभी इलाज चल रहा है एवं उसकी स्थिति भी सामान्य नहीं है।
प्रभारी इंस्पेक्टर डालनवाला मणि भूषण ने बताया कि, मृतक सहदेव डीबीएस पीजी कॉलेज में बीएससी का स्टूडेंट है, एवंश्वेतांग एमएससी का स्टूडेंट है। कार चालक तेजस्वी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां शनिवार को न्यायालय ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पर्वतजन न्यूज़ आप सभी से आग्रह करता है कि, कृपया यातायात नियमों का पालन करें एवं स्वयं समाज को सुरक्षित रखें।