हरिद्वार की सड़कों पर हाई वोल्टेज ड्रामा। नेताजी की पत्नी ने कर दी फजीहत, थाने पहुंचा मामला
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तत्कालीन ओएसडी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, हरिद्वार कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष और कांग्रेस के सिम्बल पर तत्कालीन विधानसभा चुनाव प्रत्याशी पुरुषोत्तम शर्मा और उनकी पत्नी टीवी टेरो कार्ड रीडर प्रसिद्ध अस्ट्रोलॉजिस्ट सपना श्री का आपसी झगड़ा अब सड़कों पर आ गया है। आज दोनों पति-पत्नी के संबंध इतने बिगड़े की कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना श्री ने उनके घर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और अपने पति पुरुषोत्तम शर्मा पर नाबालिग लड़की को घर में रखने और अपने साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में सपना श्री द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले में जांच की बात और दोनो की कॉउंसलिंग की बात कर रही है।
हरिद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची आज उनकी पत्नी सपना श्री ने जमकर हंगामा काटते हुए पुरुषोत्तम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। सपना श्री का कहना है कि, मेरे और मेरे पति के बीच में संबंध ठीक ना होने के कारण मैं अपने पति से अलग रह रही थी, यह मकान हमारे द्वारा कनखल में खरीदा गया है। मेरे पति कोई कार्य नहीं करते हैं और निठल्ले है। वर्तमान में मेरी ग़ैर मौजूदगी के दौरान मेरे पति द्वारा एक नाबालिग लड़की को घर में कई दिन के लिए रखा जा रहा है। जिसको इनके द्वारा अपनी बेटी बताया जा रहा है। आज मैं जब मौके पर पहुंची तो इनके द्वारा उस 17 साल की लड़की को मौके से भगा दिया गया। मुझे अपने पति पर लड़की के साथ अवैध संबंधों का शक है। मौके पर मेरे पति द्वारा मेरे से मारपीट भी की गई है। जिसकी मेरे द्वारा पुलिस में रिपोर्ट कराई जा रही है।
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि, सपना श्री की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। इसमें सपना श्री का अपने पति पुरुषोत्तम शर्मा के बीच आपसी विवाद है। जिसके बारे में पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। दोनों पति-पत्नी की इसमें पुलिस द्वारा काउंसलिंग कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा सपना श्री की तहरीर तो प्राप्त कर ली गई है और मामले में जांच की जा रही है।
पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना श्री ने कनखल स्थित अपने घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा और अपने पति पुरुषोत्तम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं इस मामले में कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम शर्मा मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। पत्नी सपना श्री ने पुलिस को लिखित में अपने पति के खिलाफ तहरीर भी दी है। वही हरिद्वार की सड़कों पर आज हाई प्रोफाइल पति पत्नी का ड्रामा घंटों तक चलता रहा।