पांच किलोमीटर चारपाई पर लाए मरीज। छह हजार की बुकिंग में पहुंचा देहरादून
– प्रभुपाल रावत
पौड़ी। विकास खंड रिखणीखाल के अन्तर्गत ग्राम रजबौ मल्ला की एयर एम्बुलेंस सेवा इस प्रकार है कि, आज दिनांक- 22/11/20 को प्रातः चार बजे लगभग गाँव मे सेवानिवृत्त अध्यापक दर्शन सिह गुसाई को हार्टअटैक आने से उनके एक तरफ से हाथ पैर सुन्न हो गये। ग्रामीण बामुश्किल उन्हें खाबड रास्ते से चारपाई मे लिटाकर चार पांच किलोमीटर तक सड़क के नजदीक तक लाये तब फिर कोटडीसैण से देहरादून तक छ हजार रुपए मे किराये की गाडी से पहुँचाया। इस गाँव की सडक का सर्वेक्षण सन 2005 मे हो गया था, तब से कई अड्डे लगते रहे कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी कार्यशैली उदासीन रही।
हाल ही में अक्टूबर नवम्बर में तीन बार टेन्डर स्थगित हो गया है। इस गाँव की किस्मत ही खराब होगी या जो जनप्रतिनिधि है उनकी लापरवाही है। यह समझ से परे है।वहीं उत्तराखंड सरकार के मुखिया कहते है कि, हमने हर गाँव को सड़क से जोड़ दिया है। सिर्फ कागजो मे पोस्टर भाषाभाषी तक ही सीमित है। रिखणीखाल ब्लाक मे ऐसे कई गाँव है इनमे प्रमुख रुप से नावेतली टाडियू, चिलाऊ, बुडगढ, बासू आदि तीन दर्जन है। अब ये चारपाई वाली एम्बुलेंस न पहुचने वाली है। अब समय आ गया है कि रिखणीखाल की जनता 2022 में क्या गुल खिलाती है। ये तो भविष्य के गर्भ मे तय होगा।