नैनिताल में कोरोना काल के बाद हुई पहली कोर्ट मैरिज, बनी आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना काल के बाद अनलॉक प्रक्रिया की पहली कोर्ट मैरिज लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कुमाउँनी वेशभूषा में दूल्हा दुल्हन एसडीएम के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ शादी रचाई। शादियों के सीजन में जहाँ सरकार ने 200 लोगो को शादी में हिस्सा लेने की इजाजत दी है, वहीं नैनीताल और देहरादून के एक परिवार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए नगर की पहली कोर्ट मैरिज कर मिसाल कायम की।
नैनीताल के देवेन्द्र लाल साह ने अपनी बेटी उज्वला की शादी देहरादून निवासी मोहित शर्मा के साथ नैनीताल कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी के समक्ष की। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शादी में दोनों परिवार से गिने चुने लोगो ने ही हिस्सा लिया। वहीं दोनों परिवार कोर्ट मैरिज से काफी खुश दिखे। दुल्हन और दूल्हे के परिवार ने शादी के लिए एक माह पूर्व आवेदन कर पंजीकरण कराया था, जिसके बाद उन्हें आज 27 नवंबर की तारीख दी गई।
सवेरे 10:30 बजे दोनों परिवार एसडीएम कार्यालय पहुँचे।क्योंकि शादी के ठीक बाद जोड़े को देहरादून के लिए प्रस्थान करना था। जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद दुल्हन उज्वला साह और मोहित शर्मा, कागजी कार्यवाही के बाद जयमाल कर शादी के बंधन में बंध गए। दूल्हे और दुल्हन ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कोर्ट मैरिज का निर्णय लिया।