सरकारी संपत्ति पड़ी बेकार, ठंड में रह रहे तीमारदार। खुले में शौच करने को मजबूर लोग
ऋषिकेश। यूँ तो कई सरकारी संपत्ति प्रदेश के अंदर धूल फांक रही है। कई संपत्तियां खण्डरों में तब्दील हो गई है। सरकार भी नए भवन बनाते जा रही है और वो भवन मात्र शो पीस बनकर रह गए है या फिर धीरे-धीरे खण्डर हो गई है। जिसमे प्रमुख हैं पटवारी चौकियां, प्राथमिक विद्यालय, अस्पताल, ANM सेंटर।
आज हम आपको जो तस्वीर दिखा रहे हैं वो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की है। जहाँ पर इमरजंसी के बाहर कुछ टैंट लगे हैं। जो कि रात दिन खाली ही रह रहे हैं। जबकि मरीजों के तीमारदार ठंड में रात काट रहे है। जब कल रात को हमारे संवाददाता ने आम तीमारदार बनकर वहां के सिक्योरटी गार्ड से वहां पर रात काटने की तो बात की तो उनका कहना था कि, ये टैंट खाली ही रहते हैं परंतु किसी को इनमें रहने की इजाजत नहीं है।
आखिर ऐसा क्यों जब खाली टैंट है तो तीमारदारों को इनमें क्यों नहीं रहने दिया जा रहा है। तीमारदार ओपीडी के बाहर बने टीन शेड या फिर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इसी एम्स के बाहर मेन सड़क पर शौचालय नही है। जिस कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। एम्स की वजह से यहाँ सैकड़ों लोग व गाड़ियां रहती हैं।
बता दें कि, विनोद सिंह रावत डबल स्टार सिक्योरटी दरोगा ने पुष्टि की है कि ये खाली पड़े टैंटों में कोई नहीं रह सकता।