पार्षद सौरभ नौडियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। थाना कोटद्वार पुलिस ने नगर निगम के पार्षद सौरभ नौडियाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, वन दरोगा याकूब अली ने विगत आठ दिसम्बर को थाना कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें विगत पांच दिसम्बर को आरक्षित वन क्षेत्र मालन नदी वन विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की सूचना पर वन दरोगा याकूब अली अपने वन विभाग के स्टाफ के साथ मालन नदी पहुंचे तथा उत्तराखंड वन विकास निगम कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया ट्रेक्टर ट्रॉली को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय ला रहे थे।
तभी मोटाढांक के पार्षद सौरभ नौडियाल के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वन कर्मियों के साथ गालीगलौच की गयी तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि, मामले की प्रारंभिक जांच उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के द्वारा की गयी। जिसमें पार्षद सौरभ नौटियाल उर्फ टकी के खिलाफ जांच सही पायी गयी थी। पुलिस ने धारा 353/504 के तहत पार्षद सौरभ नौडियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।