सीएम त्रिवेंद्र का दावा-दो रुपये में पेयजल। गरीब मजदूर से झटके साढे तेरह हजार
● उत्तखण्ड सरकार की मुख्य उपलब्धि की हकीकत आई सामने
● 2 रुपये में पानी का कनेक्शन का बखान कर रही राज्य सरकार
● गरीब मजदूर ने कहा साढ़े तेरह हजार रुपये लिए
पानी के कनेक्शन के गरीब परिवार से साढ़े तेरह हजार रुपये झटक लिए, जबकि राज्य सरकार 2 रुपये में पानी का कनेक्शन देने का दावा कर रही है। पानी के कनेक्शन के साढ़े तेरह हजार (13,500) ले लिया गरीब पवन से पेयजल विभाग बंजारावाला ने घरों में काम करने वाली महिला तथा उसके मजदूरी करने वाले पति पवन ने नन्दा देवी एन्क्लेव बंजारावाला देहरादून में आधा अधूरा मकान बनाया, पानी कनेक्शन के लिये जल निगम बंजारावाला देहरादून में आवेदन किया तो विभाग ने ठेकेदार को भेज कर साढ़े तेरह हजार रुपये झटक लिए, जबकि उत्तखण्ड सरकार अपनी मुख्य उपलब्धि के रूप में 2 रुपये में पानी का कनेक्शन देना बखान कर रही है।
“हिमालयायूके” न्यूस्पोर्टल के कार्यालय के निकट जल निगम के इस कार्य को बड़े हैरत से देखा जा रहा है, क्योकि उत्तखण्ड में पानी का कनेक्शन का न्यूनतम चार्ज लेने पर प्रधानमंत्री ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की थी, पर विभाग सरकार के कार्यो पर पलीता लगाने में लगा है।