गहरी खाई में गिरने से रिटायर्ड पोस्ट मास्टर की मौत
– दो दिन से थे घर से लापता
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। जिला अंतर्गत पाटी ब्लॉक के चौड़ाकोट निवासी पूर्व पोस्ट मास्टर भूपाल सिंह (66) पुत्र मेहर सिंह की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दो दिन से लापता पिता की खोजबीन में लगे पुत्र का कहना है कि, हर जगह ढूँढने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बताते चलें कि भूपाल सिंह पिछले वर्ष ही 65 वर्ष की आयु में पोस्ट मास्टर पद से रिटायर्ड हुए थे। थाना प्रभारी नवल किशोर के अनुसार भूपाल सिंह दो दिन से घर से लापता थे। परिजनों द्वारा ढूढने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।लेकिन दो दिन बाद उन्हें गहरी खाई में मृत पाया गया। शुक्रवार को ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिलने पर थाना पाटी की पुलिस टीम चौड़ाकोट और मौनकांडा के बीच घटना स्थल पर पहुँची। वहां मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी नवल किशोर का कहना है कि, लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से मृतक के सिर व अन्य जगह गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी वजह से प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि मृत्यु का कारण खाई में गिरना ही रहा होगा। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, इन्द्र सिंह, खीम सिंह, कृष्णानंद, विनोद कुटियाल शामिल थे।