सतपुली में 42 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। थाना सतपुली के अन्तर्गत सुबह लगभग 06:30 पर थाना मोड़ पर थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल के नेतृत्व में चल रही चैकिंग के दौरान दो लोगो को 42 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है।
थानाध्यक्ष संतोष पेथवाल ने बताया कि, आज सुबह लगभग 06:30 पर उफरेखाल थलीसैण से आ रही मारुति वेगन आर में 42 किलो गांजा के साथ मुनीस कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी नसीरपुर बनवारी थाना धामपुर बिजनोर व देवराज पुत्र हरपाल निवासी सरगना थाना धामपुर को पकड़ा गया है।
दोनों अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल, कांस्टेबल मनोज कुमार, सूरवीर सिंह, महेन्द्र कन्याल रहे।