कपकोट में खाई में फंसी गाय, एसडीआरएफ ने बमुश्किल बचाया
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के कपकोट में एक खाई में फंसी गाय को कपकोट में एक खाई में फंसी गाय के जवानों ने खतरनाक ढंग से रैस्क्यू किया। बेगेश्वर जिले के कपकोट में मंगलवार दोपहर एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि निकत्वर्तीय चीरा बगड़ रोड से लगभग तीन किलोमीटर ऊपर काला पानी जंगल के नाले में कुछ गौवंशीय पशु फंसे हुए हैं। सूचना के बाद टीम जरूरी संसाधनों को लेकर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची। पशुओं के गहरी खाई में होने के कारण उन्हें बाहर लाना आसान नहीं था।
टीम ने मौके पर देखा कि, लगभग छह गौवंशीय पशु मृत अवस्था में थे, जबकि कुल 12 घायल और असहाय पड़े थे। सभी पशु लावारिस हालत में भूखे प्यासे फंसे थे, जिसके कारण वो अत्यधिक कमजोर हो गए थे। रैस्क्यू के लिए टीम ने वैकल्पिक रास्ता बनाया। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से नौ पशुओं को सुरक्षित निकाला, जबकि तीन को अत्यधिक घायल होने के कारण पशु चिकित्सक(वैटेनरी)से इलाज कराया। बताया जा रहा है कि, टीम के सदस्य बुधवार को दोबारा गौवंशीय पशुओं की तलाश में रैस्क्यू एंड सर्च अभियान चलाएंगे।