विद्युत विभाग के कर्मचारी ने युवक से की हाथापाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। सोशल मीडिया साइटस पर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पंती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे विद्युत विभाग के ही एक कर्मी द्वारा सवाल पूछने पर एक ग्राहक के साथ सीधे हाथापाई शुरू कर दी जाती है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। जब रुईसान गांव का एक युवक धीरेंद्र नेगी घरेलू कनेक्शन के सिलसिले में उपखण्ड कार्यालय पंती गया हुआ था। अपने घरेलू कनेक्शन की जानकारी लेते हुए विद्युत कर्मी से जब युवक ने सवाल पूछे तो अचानक विद्युत विभाग के इस अभियंता ने युवक से हाथापाई शुरू कर दी। जिसका वीडियो युवक ने फ़ेसबुक पर डाल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथापाई करने वाले व्यक्ति का नाम गजपाल रावत है, जो नारायणबगड़ क्षेत्र में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पद पर तैनात हैं। हालांकि पीड़ित युवक द्वारा चौकी नारायणबगड़ में शिकायत करने के बाद हाथापाई करने वाले अभियंता ने युवक से माफी मांगकर भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने का माफीनामा दिया है। लेकिन एक सरकारी कर्मचारी के ग्राहकों और आम जनता के साथ ऐसे दुर्व्यवहार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस वायरल वीडियो पर विद्युत विभाग के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।
हालांकि टेलीफोन पर दी गई जानकारी में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि, विभाग के कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है। मामला उनके संज्ञान में है। ऐसे कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
वहीं इस पूरे मामले पर नारायणबगड़ चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया का कहना है कि, दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया, वही दोनों पक्षों ने आपस में ही समझौता कर लिया गया है और कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि, भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।