स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी की और प्रदेश के दो निगमों को मिलने से पहले उनकी माँगें पूरी करने को कहा। हड़ताल के बाद शाम को कर्मचारियों से मिलने निगम के एम.डी.और उपाध्यक्ष पहुंचे ।
नैनीताल के कुमाऊँ मंडल विकास निगम मुख्यालय में निगम कर्मचारियों ने एकत्रित होकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध किया । उन्होंने कुमाऊँ मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम को एकीकृत करने के प्रस्ताव का ज़ोरदार विरोध किया । कर्मचारी नेता दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अगर सरकार सही मंशा से काम कर रही है तो वो पहले दोनों मंडलों के दैनिक कर्मचारियों का नियमितीकरण करे और फिर देयकों का भुगतान करे ।
इसके बाद सरकार निगमों को एकीकृत कर पर्यटन विकास बोर्ड में समायोजित कर दे । उन्होंने सरकार से ये भी मांग की है कि वो कोरोना काल में बेहतर काम कर रहे मंडल के कर्मचारियों को ग्यारह हजार रुपया दे । मंडल कर्मचारियों की इसके बाद देर शाम एम.डी.रोहित मीणा और निगम उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई ।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.