नगर पालिकाओ व नगर निकायों के 158 पदों के लिए 15, 16 व 17 मार्च को होगी लिखित परीक्षा
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नगर पालिकाओं व नगर निकायों के 158 पदों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या – 26/ उ०अ०से०च०आ०/2020 द्वारा विभिन्न विभागों में आशुलिपिक/वैयक्तितक सहायक के 158 रिक्त पदों व विज्ञापन संख्या – 27/उ0अ0से0च0आ0/ 2020 द्वारा नगर पालिकाओं/नगर निकायों में लेखा लिपिक के 142 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकशित किया था।
जिसके लिए आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की है। जिसके लिए तिथि 15, 16 व 17 मार्च 2021 को तय की गई है। इन परीक्षाओं के लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए पहली बार टेबलेट का प्रयोग शुभारंभ किया है।