स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में कुमाऊँ विश्विद्यालय नैनीताल के शोध निदेशालय द्वारा दो दिवसीय औषधीय पौधे एवं प्राकृतिक उत्पाद पर यूकोस्ट देहरादून के सहयोग से राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस डी.एस.बी.परिसर में आयोजित की गई। सेमिनार का उदघाटन प्रो.एन.के.जोशी तथा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक डॉ.रणवीर सिंह रावल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रो.ओमप्रकाश, गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान , कटारमल के डॉ.आई.डी.भट्ट और जैव प्रौद्योगिकी भीमताल परिसर के डॉ.संतोष उपाध्याय ने व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो.ललित तिवारी ने बताया कि सेमिनार में युवाओं को शोध के गुण सिखाए जाएंगे और दूसरे दिन युवा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे । आयोजक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें विशेषज्ञ प्रोफेसर आर.एस.रावल, डॉ.ओम प्रकाश, डॉ.आई.डी.भट्ट, डॉ.संतोष आज बच्चों को उत्तराखंड की दिशा पर बात करेंगे। बताया कि कल युवा अपना प्रेजेंटेशन देंगे ताकि जो औषधीय पौधे हैं उनपर मंथन हो सके और उत्तराखंड इन औषधीय गुणों वाले पौधों के साथ कैसे अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़ा सकेगा इस पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी।