भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक समाप्त हो गई है।जिससे उत्तराखंड की राजनीति में चल रही सियासी हलचल पर अब पूर्ण विराम लग गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोर ग्रुप की बैठक समाप्त होने के बाद अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि,विधायकों के बीच किसी तरह का कोई मन मुटाव नहीं है।उत्तराखंड की राजनीति में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं है | भगत ने कहा कि कोर ग्रुप बैठक में सरकार के 4 साल पूरे होने के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने मीडिया के नेतृत्व परिवर्तन वाले सवालों को जवाब भी दिया।
आगे भगत ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है| राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है।कोर ग्रुप में इसको लेकर कोई चर्चा भी नहीं हुई है।ये सब चर्चाएं केवल टीवी पर हो रही हैं। साथ ही यह भी कहा कि बैठक के बाद अब सीएम आवास में साथ बैठकर चाय पीएंगे।
कोर ग्रुप की बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई | इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ रावत, सुरेश भट्ट, अजय भट्ट के साथ ही उत्तराखंड बीजेपी के नेता भी बैठक में शामिल हुए।
आप को बता दें कि, उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल पर चर्चाएं उस समय तेज़ हो गयी जब BJP नेतृत्व ने 2 पर्यवेक्षक देहरादून भेजे |जिनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ऑब्जर्वर के रूप में उत्तराखंड पहुंचे ।उनके पहुँचने से उत्तराखंड में चेहरा बदलने की अटकलें तेज़ हो गयी |
लेकिन अब कोर ग्रुप की बैठक समाप्ति के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान से इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया|