स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में कई जगह जंगलों के जलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । मनोरा, कोसी, रामगढ़, सूर्या गांव आदि रेंजों में लगातार बढ़ रही आग के बाद राज्य सरकार का हैलीकॉप्टर आज से आग बुझाने में जुटेगा ।
रविवार दोपहर से ही नैनीताल जिले के जंगलों में आग रिपोर्ट की गई । शाम होते होते आग कई जगह फैल गई । ज्यूलिकोट के जंगल में रात को लगी आग को बमुश्किल सवेरे तक काबू किया जा सका । जबकि कई जगह आग अभी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है । आज से ही राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू होगा ।
नैनीताल में ज्यूलिकोट, डोलमार, भूमियाधार आदि क्षेत्रों के जंगलों में रात आग लग गई । तेज हवाओं ने आग को भड़काने और फैलाने का काम किया । आग की गति को देखते हुए वन विभाग ने अलग अलग टीमों के साथ दमकल विभाग को सूचित किया।
वन विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में मनोरा रेंज के ज्यूलिकोट, सूर्या वन पंचायत, कोसी रेंज के विनायक और बजूनधूरा, ओखलड़ूंगा, पटलोट और रामगढ़ के गागर में आग की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं । वन विभाग और दमकल विभाग ने मिलकर अधिकतर घटनाओं पर काबू पा लिया है ।
डी.एफ.ओ. बीजू लाल टी.आर. ने बताया कि, आज से ही राज्य सरकार का हैलीकॉप्टर आग पर काबू पाने के लिए पहुंचने वाला है ।