रिपोर्ट/मंजू खत्री
पौडी गढवाल:
कोटद्वार ।
उत्तराखंड रोडवेज के कोटद्वार डिपो की बस में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । बस को राजकीय बेस चिकित्सालय में लाया गया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है ।
परिचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की बस कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी, जिसमें 9 सवारी सवार थी । बस जैसे ही भदालीखाल के निकट पहुंची बस के अंदर एक धमाका सुनाई दिया|
धमाके के बाद परिचालक द्वारा पीछे देखा तो एक युवक फर्श पर लेटा हुआ था| उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिचालक द्वारा बस को वापिस मोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा ले जाया गया|जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया|
राजकीय बेस चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ पंकज नेगी द्वारा बस में जाकर देखा तो युवक की मृत्यु हो चुकी थी| जिसकी सूचना अस्पताल द्वारा पुलिस को दी गई|
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त 35 वर्षीय, शिव सिंह रावत पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम कोटा, पट्टी चोपड़ा कोट, तहसील थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल के रूप में की पुलिस द्वारा घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है । पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।