स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद होने के बाद नैनीताल के डोलमार की शराब की दुकान में मेला सा लग गया ।
आज की भीड़ को देखकर मई 2020 में ओलावृष्टि के बावजूद नैनीताल में लाइन में लगकर शराब लेने वाला वीडियो याद आ गया ।
उत्तराखंड में पिछली एस.ओ.पी.के बाद शहरी क्षेत्रों की शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया था । एस.ओ.पी.में ग्रामीण क्षेत्रों की शराब की दुकान को इससे छूट देकर खोलने की अनुमति दी गई ।
रविवार के कर्फ्यू के बाद आज हल्द्वानी और नैनीताल के मदिरा प्रेमी आंख खुलते ही ग्रामीण क्षेत्र की इस दुकान पर पहुंच गए । नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में डोलमार वाइन शॉप पर आज सवेरे से ही भीड़ लग गई ।
कर्फ्यू में सात से बारह बजे तक की छूट के बाद लोग मोटर साइकिलों, कार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ट्रेकिंग कर अपने पसंद की शराब खरीदने पहुंच गए।
शराब लेने वालों ने तो कतार में लगकर सारे नियमों का पालन किया, लेकिन उनके साथ आए लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे ।
जानकारी मिलते ही ज्युलिकोट पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंच गई । कई बार तो सड़क जाम होने की स्थिति भी बन गई ।
इससे पहले बीते वर्ष 5 मई को ऐसा ही एक नजर देखने को मिला था, जब भारी ओलावृष्टि के बावजूद नैनीताल की सभ्य जनता मदिरा लेने के लिए ओलों से लड़ती और जूझती हुई लाइन में डटी रही थी और इसका वीडियो तेजी से देश दुनिया में वायरल हुआ था ।