इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
पर्वतीय क्षेत्रों में लोग दूर दराज से बाजारों में जरूरी कार्य जैसे बैंक , तहसील , राशन सब्जी आदि के लिए 10 से 40 किलोमीटर दूर आना जाना करते हैं ।
कोई व्यक्ति अगर बैंक में पेंशन लेने या बैंक से पैसे निकालने आते हैं कि वो इस पैसे से जरूरी सामान या स्वास्थ्य लाभ लेंगे, तो ये हो नही पा रहा है क्योंकि बैंक 10 बजे खुल रहे हैं और बाजार 10 बजे बन्द हो जा रहा है जिससे लोगो को दो दो बार बाजार आना पड़ रहा है।
द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने बताया कि, पहाड़ की भौगोलिक स्थिति अलग है उन्होंने मुख्यमंत्री जी अनुरोध किया कि, पहाड़ो में कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट का समय बदला जाए ताकि पर्वतीय क्षेत्रों के लोग इसका सही उपयोग कर सकें। अभी जो समय है वो 7 से 10 है इसे 8 से 12 तक किया जाए।