रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली ।
देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव ओडर में एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची काजल पुत्री नरेंद्र सिंह गड़िया की बुखार से मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि, बच्ची को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार आ रहा था लेकिन सोमवार को जब बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन इस मासूम को देवाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था।
ओडर गांव के करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पिछले 6 माह से बंद पड़ा हुआ है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में तैनात फार्मासिस्ट की कोरोना से निधन हो गया था । तब से लेकर आज तक वहां पर न कोई डॉक्टर और न ही कोई फार्मेसिस्ट की नियुक्ति की गई थी । जिसके चलते यहां के ग्रामीणों का उपचार नहीं हो पा रहा है। अगर स्वास्थ्य विभाग बोरागाड़ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर या फार्मेसिस्ट की तैनाती होती तो शायद इस मासूम बच्ची की जान बच सकती थी।
इसी मासूम के दो भाई बहनों को भी बुखार दस्त की स्थिति में ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि, दोनों बच्चों का रेपिट एंटीजन कोरोना टेस्ट कराने पर दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लेकिन प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए एहतियात के तौर पर पूरे गांव की कोरोना टेस्टिंग के भी निर्देश दे दिए हैं। गांव में बुखार और खांसी जुकाम की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए गांव में पहुंच गई है।
उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने सजगता और एहतियात बरतते हुए ऑर्डर गांव में सभी ग्रामीणों के कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं।