स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के कुछ युवा, कोरोना रोकथाम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को कोरोना भगाने में मददगार काढ़ा पिलाकर स्वस्थ रहने में मदद कर रहे हैं । युवा अपने संसाधनों से हर रोज काढ़ा बनाकर सड़क और कार्यालयों में तैनात लोगों को तरोताजा कर रहे हैं।
नैनीताल में विक्की, आयुष समेत कुछ अन्य युवाओं ने कोरोना काल में खाली बैठने से अच्छा कुछ करने की ठानी । युवाओं ने बहुत सोचने के बाद तय किया कि कोविड से बचने में कारगर काढ़ा पिलाकर लोगों को स्वस्थ रहने में मदद की जाएगी । युवाओं ने अपने जेबखर्च के रुपये जोड़कर काढे का सामान खरीदा, एक कन्टेनर उधार मांगा और कुछ डिस्पोजेबल ग्लास खरीद लिए ।
उन्होंने पहले अच्छा और स्वादिष्ठ काढा बनाने के गुर सीखे और काढ़ा बनाने में जुट गए । युवाओं ने पहले आयुर्वेदिक क्वाद, अदरक, लोंग, इलाइची, तेजपत्ता, दालचीनी, कालीमिर्च और चीनी का मिश्रण गर्म किया । इसे लगभग एक घंटे उम्बाला और पकने के बाद इसे कंटेनर में रखा । इसके बाद युवा अपनी अपनी स्कूटी से कोरोना फ्रंट लाइन वारियारों की मदद के लिए निकल पड़े ।
युवाओं ने तल्लीताल और मल्लीताल चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ आई.जी.कार्यालय, पोस्ट ऑफिस और वैक्सिनेशन सेंटर में लोगों को प्यार से काढा पिलाया । कोरोना काल में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे लोग स्वादिष्ठ काढा पीकर गदगद दिखे ।