रिपब्लिकन पार्टी आँफ इण्डिया रिफाँरमिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने डोईवाला क्षेत्र में रात्रि को अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार व समाजसेवी ,ज्योति यादव पर अवैध खनन माफियाओ़ द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले की कड़ी निन्दा करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शिकायत पत्र भेज दिया है।
गोपाल वनवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, देहरादून ऐसा स्थान है जहाँ से पूरे राज्य के विकास की रूपरेखा तय की जाती है। जो वर्तमान में राज्य की राजधानी के रूप मे जानी जाती है।
उसी शहर के इर्द-गिर्द रात्रि को इतना बड़ा अवैध खनन को अन्जाम देने का मतलब साफ है कि, किस प्रकार सरकार पर अवैध खनन माफियाओं का दबदबा बरकरार है। यहाँ तक कि राजधानी जैसे परिक्षेत्र में एक महिला पत्रकार के रिपोर्टिंग करने पर उस पर जानलेवा हमला किया जाता है। यहाँ तक कि महिला आत्मरक्षा के लिये कोतवाली डोईवाला मे पहुँची तो पुलिस द्वारा उसकी तहरीर पर एफ.आई.आर दर्ज नहीं किया जाना , एक और निन्दनीय कदम है। जो कदापि बर्दाश्त योग्य नहीं है।
गोपाल वनवासी ने बताया कि, यदि शीघ्र महिला पत्रकार पर हमला करने तथा रात्रि को अवैध खनन करने वाल़ो के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो हम़े अग्रिम कदम उठाने के लिये बाध्य होना पड़ेगा । जिसमे शीघ्र राजभवन कूच जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।
महिला पत्रकार की तहरीर पर एफ.आई.आर दर्ज नहीं करने वाले कोतवाली के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में गोपाल वनवासी द्वारा पुलिस महानिदेशक , एस.एस.पी देहरादून ,जिलाधिकारी देहरादून से बात भी हुई उन्होंने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।