स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नैनीताल वन प्रभाग ने कोरोना काल में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पौंधे रोपे । विभाग ने पीपल, गुलमोहर, अमलतास, बोतल ब्रश, जकरैना, केसिया वाइसीजोड़ा के कुल 50 पौंधे लगाए ।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन प्रभाग ने लगाए पेड़(uttarakhand hindi news,latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
नैनीताल वन प्रभाग ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने वाले पेड़ लगाए । वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के अधिकतर कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ने सबको चिंतित कर दिया है ।
वन विभाग ने भविष्य में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऐसे पेड़ लगाने का मन बनाया जो क्षेत्र में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाएं । रूसी बाई पास क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्य और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट रहे ।
क्या कहा मुख्य वन संरक्षक ने (Uttarakhand news,Uttarakhand news in Hindi,uttarakhand news hindi)
मुख्य वन संरक्षक तेजस्विनी पाटिल ने बताया कि, उन्होंने बड़े पत्ती वाले पेड़ लगाए हैं ।
उन्होंने कहा कि, ये प्रजाति पशु पक्षी और पर्यावरण के लिए बहुत अच्छी है । इसे वन तस्कर भी काटकर नहीं ले जाते हैं ।
उन्होंने ये बताया कि, पीपल के पेड़ को धर्म की दृष्टि से देखा जाता है और इसे नुकसान नहीं किया जाता है। इसलिए ये पनप जाते हैं ।
उन्होंने ये भी कहा कि, जंगलों में बेड़ू जैसे वन्यजीवों के खाने लायक पेड़ लगाने की पहल की गई है।
इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर हिलदारी संस्था, एन.सी.सी.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत अन्य लोगों ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ।